Himachal college exam: आज से हिमाचल प्रदेश के कॅालेजों में अंडर ग्रेजुएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। यह परीक्षा प्रदेश के 135 कॅालेजों में हो रही है। प्रदेश के इन कॅालेजों में दो लाख स्टूडेंट परीक्षा देंगे। कॅालेजों में यह परीक्षा 9 मई तक चलेगी। परीक्षा को दो सेशन में कराया जा रहा है। मॅार्निंग शिफ्ट 9 से 12 बजे तक और इवनिंग शिफ्ट 2 से 5 बजे तक रखी गई है। वहीं नकल को रोकने के लिए उड़नदस्ते चैकिंग करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना मना है। परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
परीक्षा की शुरुआत में अगर स्टूडेंट के पास एडमिट कार्ड नहीं है तो वह कॅालेज का आईडी कार्ड या फिर आधार कार्ड दिखाकर भी परीक्षा केंद्र में एंट्री ले सकता है। हालांकि, जब स्टूडेंट कॅालेज में दूसरा एग्जाम देने आएगा तो उसे अपने साथ विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
प्रदेश के सभी कॉलेजों को अपने स्तर पर छात्रों की रजिस्ट्रेशन को प्रमाणित करना होगा। ताकि किसी भी छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के न तो छात्र परीक्षा में बैठ सकता है और न ही उसे संबंधित कॉलेज का छात्र माना जाएगा। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है।
इसे भी पढ़े- Coronavirus in Himachal: हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 318 नए मरीज
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…