इंडिया न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोविड संक्रमण (covid infection) लगभग खात्मे के कगार पर दिख रहा है। हिमाचल प्रदेश के चार जिला पूरी तरह से कोविड (covid) से मुक्त हो चुके हैं। इनमें से बिलासपुर (Bilaspur) सिरमौर और लाहुल-स्पीति ये कुछ जिले शामिल हैं। इसके अलावा चंबा में 4 कोरोना केस मिले हैं। इसके इलावा हमीरपुर में 6 केश और कांगड़ा में 23 केस मिले हैं। इनके साथ ही हिमचाल के किन्नौर में 3, मंडी में 5 शिमला में 8, सोलन में 6 और ऊना जिला में 4 एक्टिव केस पाए गए हैं।
हिमाचल में कोरोना केसों की कुल संख्या फ़िलहाल 59 रह गई है। डॉक्टरों ने यहाँ कोविड के 1495 सैंपल लिए थे। जिनमे से पायी गयी।