इंडिया न्यूज़ – पांवटा साहिब
Himachal Institute of Pharmacy: हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ समूह की निदेशक डॉ. प्रीति गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। पहले दिन फार्मास्युटिकल्स की कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर रूपाली राणा द्वारा विद्यार्थियों को एचपीसीएल तकनीक पर लेक्चर दिया गया। उसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर विजेता द्वारा एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंट का डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। सभी विद्यार्थियों ने एचपीसीएल और केमिस्ट्री के इंस्ट्रूमेंट्स का प्रयोग करना सीखा। दूसरे दिन फार्मास्यूटिकल्स की कार्यशाला का असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतिन्द्र कौर ने शुभारम्भ किया। उन्होंने टेबलेट्स, उसका डवैलुएशन और डिफेक्ट पर लेक्चर दिया।
Himachal Institute of Pharmacy
असिस्टेंट प्रोफेसर नरेंद्र और प्रोमिल द्वारा टेबलेट्स की मेनुफेक्चरिंग और डवैलुएशन पैरामीटर का अध्ययन विभिन्न सेपरेट्स द्वारा करवाया गया। सभी विद्यार्थियों ने उत्सुकता और उत्साह से कार्यशाला में भाग लेकर अहम् जानकारियां हासिल की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. उज्जवल नौटियाल ने विद्यार्थियों को ऐसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम भविष्य में भी करवाने का आश्वासन दिया।
Himachal Institute of Pharmacy
Read More : Kunal Sharma Statement: भरली कॉलेज का नाम भारत रत्न अटल बिहारी अटल बिहारी वाजपेयी ने नाम पर रखना सराहनीय कदम
Read More : Doctor Became Messiah: बीस वर्षों बाद घर में हुआ उजाला , डॉ नागिया ने दी रोशनी की सौगात