India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के समीप रहने वाली दलित महिला कमलेश देवी ने अपने परिवार के साथ कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी शामलात भूमि से उनका 70 साल पुराना कब्जा हटाने का आरोप लगाते हुए उन्हें इन्साफ देने की मांग की।चार दिन पूर्व इस महिला ने संगड़ाह से अपनी पैदल यात्रा आरम्भ की थी और आज वो अपने परिवार व् अन्य लोगो के साथ नाहन पहुंची ताकि उपायुक्त सिरमौर को इस समस्या से अवगत कराया जा सके। इस पैदल यात्रा में उनके तीन बच्चे ,पति व् कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए। आज वो ढोल के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंची ताकि उन्हें इंसाफ मिलसके .कमलेश ने बतायाकि वो 70 वर्षों से संगड़ाह में रह रही हैं और अब शामलात भूमि पर हैं लेकिन इलाके के प्रभावशाली व्यक्ति ने उन्हें घर से बाहर कर दिया है जिस कारण उन्हें यह पैदल यात्रा करनी पड़ी है।
कमलेश देवी ने बतायाकि वो शामलात भूमि पर रह रही हैं लेकिन उन्हें घर से बाहर कर दिया गया है जिसके चलते उन्हें यह यात्रा करनी पड़ी है। उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई इसलिए अब वो नाहन पहुंची है और यदि यहां भी सुनवाई नहीं हुई तो वो विधानसभा के लिए भी पैदल यात्रा करेंगी।
यह भी पढ़े- Himachal Pradesh: 2521 जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति का किया फैसला, बैचवाइज भर्ती की तैयारी शुरू