इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल में सुक्खू नहीं बल्कि दुक्खू सरकार चल रही है। उन्होंने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि असल में देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में बंद एक्सप्रेस के सीईओ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू है। उन्होंने कहा की प्रदेश में सुक्खू की सरकार जब से आई है हिमाचल में संस्थान केवल बंद करने का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बिजली बोर्ड, स्वास्थ्य संस्थान, पीएचसी, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, तहसील, उप तहसील, काननूगो सर्कल, पटवार सर्कल, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालय बंद किए हैं। इसके साथ ही खन्ना ने कहा कि राजस्व सब डिवीजन, हिमाचल लोक निर्माण विभाग के सर्किल डिवीजन, सबडिवीजन, सेक्शन, एसडीपीओ, पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट, आयुर्वेद अस्पताल, आयुर्वेद स्वास्थ केंद्र, स्कूल, कॉलेज, स्कूल में वितरण होने वाली वर्दियां, लोकतंत्र प्रहरी योजना के अंतर्गत पेंशन बंद कर दी है।