India news (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की सत्ता में कुछ समय पहले बीजेपी का कब्जा हुआ करता था, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर प्रदेश सत्ता अपने नाम कर ली। प्रदेश में हाल ही हुए नगर निगम शिमला के चुनाव में भी कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्ज करके कब्जा कर लिया है। वहीं बीजेपी को नगर निगम के चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश में राजनीति बयानबाजी का क्रम भी जारी है। प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता हार के बाद बौखला गए हैं। इस बौखलाहट से बीजेपी के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और प्रदेश की जनता को भ्रम डाल रहे हैं।
प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को लगातार मिल रही हार के बाद उनके नेता बौखला गए हैं, जिससे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं को पता होना चाहिए कि प्रदेश की जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। डिप्टी सीएम ने बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस के पांच साल पूरा न कर पाने के बायन पर कहा कि कांग्रेस की सरकार एक स्थाई सरकार है। ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर प्रदेश की जनता के लिए विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी नेताओं को सलाह दी है कि वे भ्रामक बयानबाजी करना से दूर रहे उन्हें संयम बरतने की जरुरत है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को 10 गारंटी दी है और उसे हर हाल में पूरा करेगी। कांग्रेस इन गारंटियों को पूरा करने से बचने के लिए पीछे नहीं हटेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि ये गांटियां हमारे लिए राजधर्म है। कांग्रेस इस गारंटियों को पूरा करने के बाद ही अगले चुनाव मैदान में उतरेगी।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather Update: हिमाचल में मई महीने में दिसंबर जैसी ठंड,…