Himachal Politics: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के द्वारा हेलीकॉप्टर वाले बयान पर पलटवार किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि हेलीकॉप्टर हमारी सरकार के द्वारा नहीं लिया गया, इसका कॉनट्रैक्ट पूर्व की सरकार से चलता आ रहा है। हेलीकॉप्टर की ए़डवरटाइजिंग होती है, इसमें बड़े या छोटे हेलीकॉप्टर की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर चले या खड़ा रहे उसका महिने का एक करोड़ का किराया जाता है। इस तरह की बयान बाजी करके बीजेपी सिर्फ अपनी तरफ ध्यान आर्कषित करना चहा रही है। उन्होंने कहा कि जनता भी जनती है कि पिछली सरकार ने पीछले पांच साल तक जनता के लिए कुछ नहीं किया है।
सीएम सुक्खू ने सोमवार को अपने जिला हमीरपुर प्रवास के दौरान नादौन के सेरा विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनी । इस दौरान सीएम से मिलने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे । बता दें कि नादौन मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू का गृह विधानसभा क्षेत्र है। इस मौके पर जिला कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी एवं विधायक भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश अब सही मायने में विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करना सिर्फ बीजेपी का काम है। कांग्रेस सरकार का एकमात्र उद्देश्य है कि प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर आगे बढ़कर एक प्रगतिशील हिमाचल का निर्माण करना। सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बताएं कि अपने कार्यकाल में प्रदेश की आर्थिकी बढ़ाने में उनकी सरकार ने कौन सा बढ़िया कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 सालों के भीतर प्रदेश की आर्थिकी पटरी पर आ जायेगी। अगले 10 सालों में हिमाचल देश भर में सबसे समृद्ध राज्य बनकर उभरेगा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को बयान दिया था कि कांग्रेस ने हमारे खिलाफ हेलीकॉप्टर का मुद्दा बनाने का प्रयास किया था, अब कांग्रेस बताए की दो हेलीकॉप्टर की जरूरत क्यों पड़ी है। हमने तो सबसे सस्ती दर पर हेलीकॉप्टर लीज पर लिया था। जयराम ठाकुर का कहना है कि व्यवस्था परिवर्तन तो हुआ नहीं, लेकिन राज्य में व्यवस्थाओं की धज्जियां जरूर उड़ा दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- Himachal politics: प्रेस सचिव विकास थापटा ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता