इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) (cuhp) में नए अकादमिक (academic session) सत्र 2022-23 में विदेश नीति (foreign policy), योग (yoga), तिब्बतन स्टडीज (tibetan studies), मशरूम कल्टिवेशन (mushroom cultivation) और अनुवाद (translation) जैसे नए विषयों में सर्टिफिकेट (certificate) और स्नातकोत्तर डिप्लोमा (post graduate) कोर्स (course) शुरू हो रहे हैं।
विद्यार्थी नए सत्र से विश्वविद्यालय में 19 नए विषयों में सर्टिफिकेट और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स में पढ़ाई करेंगे।
केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (nep-2020) में कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत ये नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू किए गए नए 19 में 13 सर्टिफिकेट कोर्स हैं। वहीं, इनमें छह डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं।
इन डिप्लोमा कोर्स में विश्वविद्यालय में अन्य विषयों की पढ़ाई करते हुए भी दाखिला ले सकते हैं। इन विषयों में दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इनमें कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
इन कोर्सों की यह खासियत है कि परंपरागत विषयों के अध्ययन से आगे बढ़कर इन विषयों से युवाओं के कौशल विकास पर बल दिया जाएगा। वहीं, इन कोर्सों को करने के बाद युवा स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ा सकेंगे।
योग अध्ययन, भारतीय धरोहर एवं विरासत, भारतीय विदेश नीति, समाज-कार्य में उभरते क्षेत्र, व्यक्तित्व निर्माण और संचार कौशल, बायो-मैटीरियल केमिस्ट्री, एपिकल्चर एंड सेरीकल्चर, एक्वाकल्चर, अमेरिका का जनजातीय साहित्य, मशरूम कल्टिवेशन, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम एप्लीकेशन, फीजिक्स ऑफ इलेक्ट्रिकल सर्किट एंड इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।
भारतीय विदेश नीति, इवेंट मैनेजमेंट कोर्स, आपदा प्रबंधन, तिब्बतन स्टडीज, बायो-इन्फोर्मेटिक्स, अनुवाद।
नई शिक्षा नीति में कौशल विकास के जरिये राष्ट्रीय क्षमता निर्माण में व्यावहारिक दृष्टिकोण को अपनाया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में 19 नए कोर्स शुरू किए गए हैं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…