Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले रिटायर्ड चीफ इंजीनियर कुशाल ठाकुर ने अपनी बंजर भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाया है। मंडी निवासी कुशाल ठाकुर विद्युत विभाग से बतौर चीफ इंजीनियर रिटायर हुए हैं। रिटायरमेंट के बाद कुशाल ठाकुर ने इसी क्षेत्र में कुछ नया करने की सोची। ऐसे में उनकी नजर शहर के साथ लगते किपड़ गांव में अपनी उस बंजर भूमि पर पड़ी, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। कुशाल ने हिम उर्जा विभाग के माध्यम से 500 किलोवॉट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्लांट के लिए आवेदन किया। आवेदन स्वीकार होने के बाद उन्होंने अपनी 8 से 10 बीघा बंजर पड़ी भूमि पर इसे स्थापित किया। इस सोलर प्लांट से कुशाल को हर साल 18 से 20 लाख रुपए की आमदनी हो रही है।
कुशाल ठाकुर ने बताया कि भूमि के बंजर रहने का एक बड़ा कारण जंगली जानवरों का आतंक भी था, क्योंकि जंगली जानवर फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते है। खाली जमीन उनके लिए एक चिंता का कारण भी बनती जा रही थी। लेकिन आज इसी बंजर भूमि से चार और लोगों को रोजगार भी मिला है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ें, क्योंकि सर्दियों में प्रदेश को दूसरे राज्यों से बिजली खरीदनी पड़ती है जबकि इस जरूरत को सोलर सिस्टम से पूरा किया जा सकता है।
हिम उर्जा विभाग के जिला परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य को वर्ष 2030 तक हरित राज्य के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक जिला में 2 मेगावॉट की क्षमता स्थापित की जा चुकी है और 4 मेगावॉट के प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। मौजूदा बजट में सरकार ने ऐसे प्रोजेक्टस के लिए 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान भी किया है।
इसे भी पढ़े- Temple in Himachal: हिमाचल का ये मंदिर जिसमें आज भी है कई रहस्य
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…