Himachal tourist: इन दिनों देश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है, ऐसे में पर्यटक हिमाचल प्रदेश की वादियों में जाने का प्लान बना रहे हैं। वहीं प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। अब विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटक किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पीति जिले के बर्फीले इलाके में आ सकेंगे। बीते सप्ताह में बारिश और बर्फबारी के चलते सैलानियों को पहाड़ी इलाकों पर न जाने की चेतावनी दी गई थी। मौसम विभाग केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार आज से मैदानी इलाकों में मौसम होने की बात कही गई है। हालांकि अधिक ऊंचाई या मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह भारी बारिश हुई थी, कई क्षेत्रों में बर्फबारी और ओलावृष्टि भी हुई थी। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच करीब 14.8 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 29.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 98 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में बर्फबारी और ओलावृष्टि होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
प्रदेश में बीते सप्ताह हुई बारिश और बर्फबारी से ज्यादातर शहरों के तापमान में सामान्य से 6 से 12 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। ठंड बढ़ने से फलों की फ्लानरिंग को काफी नुकसान हुआ है। मौसम साफ होने और धूप निकलने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।
इसे भी पढ़े- Parashar Lake: प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और मनमोहक है यह दार्शनिक स्थल