India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। क्योंकि इन तीन दिनों में भारी बारिश व अंधड़ की संभावना है। वहीं प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय के कई इलाकों में 25 जून तक मौसम खराब रहेगा। वहीं अंधड़ चलने को लेकर इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी प्रदेश में भारी बारिश व अंधड़ चलने को लेकर 25 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पर वहीं 22 व 23 जून को उच्च पर्वतीय भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। बस इतना ही नहीं 23 जून को मैदानी भागों में भी मौसम साफ रहेगा।
बता दें, आज यानी गुरुवार को राजधानी शिमला में सुबह 10:30 के बाद बहुत तेज बारिश हुई। जिसके चलते शहर ने धुंध की सफेद चादर ओढ़ ली है। हालांकि 27 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है।
बता दें, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से 24 जून को हवाएं चलने की संभावना है। वहीं राजधानी शिमला सहित सिरमौर और सोलन जिला के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। जिसके बाद मौसम विभाग के अनुसार आज यानी वीरवार को मौसम मिलाजुला रहा।
ये भी पढ़ें- Himachal: जल्द ही मिलेंगे कांगड़ा और बिलासपुर को मंत्री, सुक्खू केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे मंत्रणा?