India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Weather : प्रदेश में बढ़ी बर्फ़बारी से यहाँ की चोटियां लदालद हो गई हैं और मार्गों पर बर्फ के कारण फिसलन भी बढ़ गई है। परिणामस्वरूप, यहाँ वाहन भी स्किड होने लगे हैं। राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी 8 दिसम्बर तक मौसम सभी क्षेत्रों में साफ व शुष्क रहेगा।
बर्फ़बारी से गिरा प्रदेश का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा हुई है। केलांग में 5 व गोंदला में 4 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई है, वहीँ कोठी में 7, शिमला में 6 व मनाली में 3 मिलीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। केलांग का न्यूनतम तापमान पर बात करें तो यहाँ का तापमान माइनस 4.1 डिग्री पहुंच गया है जबकि समदो का न्यूनतम तापमान माइनस 2.6 डिग्री है। वहीँ, यहाँ बीते शनिवार शिमला में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा, जबकि ऊना में शिमला से भी कम तापमान रहा।
also read : Melodi: मेलोनी ने PM मोदी संग तस्वीर की शेयर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल