Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज धुम-धुम कर बिगड़ रहा है। प्रदेश में हफ्तों से कई मैदानी इलाकों में आंधड़, बारिश और ओलावृष्टि ने अपना कहर भरपा रखा है तो वहीं ऊचाई वाले कई इलाकों में बर्फवारी हो रही है। बर्फवारी की वजह से कई जगह में ठंड भी बीते माह दिसंबार की याद दिलाने लगा है। वहीं गौरतलब है कि मौसम का ये मजाज अभी थमने वाला नहीं है। एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय हो रहा है। पश्चीमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए हिमाचल में मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक फिर भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि आज प्रदेश के कम ऊंचाई वाले व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम के मिजाज को देखते हुए के ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों-बागवानों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि प्रदेश के 6500 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों सेब और दूसरे फलों की फ्लावरिंग शुरू हो गई है। पहले हि भारी बारिश और ओलावृष्टि से सेब और आम के फ्लावरिंग को खासा नुकसान पहुंचाया है। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखे तो ओलावृष्टी से बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा अचानक तापमान में गिरावट फ्लावरिंग के लिए और भी खतरनाक हैं।