India News(इंडिया न्यूज़), Holiday Special Train: कालका-शिमला रेलवे हैरिटेज ट्रैक एक विश्र्व धरोहर है। यहां क्रिसमस एवं न्यू ईयर पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जाने वाली है। 7 कोच वाली ये हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को उत्तर भारत रेलवे विभाग द्वारा 24 दिसंबर को शुरू करने की तैयारी की जा रही है। 25 जनवरी तक यह ट्रेन संचालित की जाने वाली है।
रेलवे प्रबंधन लगातार स्टूडेंट की टाइमिंग को तय करने की कोशिश कर रहा है। आप आगे चलते हैं रेल मार्ग से आना-जाना करने वाले पर्यटकों की संख्या कम हो गई है। परंतु दुर्गा पूजा के समय यह संख्या काफी बढ़ गई थी।
बंगाल इंग्लैंड महाराष्ट्र दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला की ओर आ रहे थे। कालिका के लिए कालका से शिमला के लिए सभी ट्रेन पार्क है। वही शिमला से कालका जाने वाले पर्यटकों की संख्या कम है। क्रिसमस ऑन न्यू ईयर कंस्ट्रक्शन बनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक हिल्स क्वीन शिमला आते हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए हर साल हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को संचालित किया जाता है। क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों किया ज्यादा संख्या की आशंका रहती है जिस कारण पर्यटन कारोबार में भी बढ़ावा होता है।
मनदीप सिंह भाटिया डीआरसी अंबाला मंडल का कहना है कि कलका शिमला रेलवे मार्ग पर क्रिसमस और नए साल पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलती है ट्रेन के साथ कोच होते हैं और 24 दिसंबर को इस साल स्क्रीन को शुरू करने की तैयारी की जा रही है इस ट्रेन का संचालन 5 जनवरी तक किया जाएगा।
हैरिटेज ट्रैक पर हो रहा छह ट्रेनों का संचालन
कालका शिमला रेलमार्ग पर मौजूदा समय में छह ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
ये भी पढ़े- Anju Is Not Hindu: अंजू ने किया बड़ा खुलासा जानिए क्या…