होम / एचपी सीएम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में देंगे करोड़ों की सौगात

एचपी सीएम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में देंगे करोड़ों की सौगात

• LAST UPDATED : May 2, 2022

एचपी सीएम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में देंगे करोड़ों की सौगात

इंडिया न्यूज, मंडी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) 3 मई को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के दौरे में जनता को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे। वे 3 मई को दोपहर 12:35 बजे छतरी के समीप मेला मैदान गत्तू पहुंचेंगे।

ये जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी और बताया कि मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजनाओं बरयोगी, गीन्नि निहरी तथा करगनु-बगदैण के शिलान्यास करेंगे।

वे पेयजल योजना सेरी बागा का उद्घाटन भी करेंगे। इससे ककड़ाधार पंचायत के नेहरा, कांधल, भजौणी, चावग गांव लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री बहाव सिंचाई योजना बेठवां के कमांद विकास क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे। वे बहाव सिंचाई योजना छतरी खड्ड से कोहीधार के पुनर्निमाण कार्य का और राणाबाग-बिहणी-सेरी सड़क का उद्घाटन करेंगे।

वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चपलांदीधार (Government Senior Secondary School Chaplandi Dhar) के भवन का शिलान्यास करने के अलावा स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत क्षेत्र के 200 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री गत्तू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सायं साढ़े 4 बजे छतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center in Chhatri) तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे।

वहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्या भी सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव छतरी में ही रहेगा। मुख्यमंत्री का 4 मई प्रात: 10:15 बजे सिरमौर जिले के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है। एचपी सीएम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में देंगे करोड़ों की सौगात

Read More : निष्पादन एजेंसियों को सभी परियोजनाएं समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश

Read More : भेड़-बकरियों के टीकाकरण में कमी नहीं: रवि प्रकाश

Read More : दिल्ली से लौटने पर प्रतिभा सिंह का जगह-जगह स्वागत

Read More : हिमाचल के 6 लाख लाभार्थियों को 280 करोड़ की सामाजिक सुरक्षा पेंशन हस्तांतरित

Read More : कैच द रेन कार्यक्रम के तहत शिमला जिले में बनेंगे 75 अमृत सरोवर

Read More : अजय कुमार यादव ने संभाला आवासीय आयुक्त पांगी का पद्भार

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox