Categories: Others

Kullu Carnival from March 21 : एचपी सीएम की कुल्लू को करोड़ों की सौगातें

Kullu Carnival from March 21 : एचपी सीएम की कुल्लू को करोड़ों की सौगातें

  • 21 मार्च को बाद दोपहर अटल सदन में जनसभा को करेंगे संबोधित
  • रथ मैदान में करेंगे कुल्लू कार्निवल का शुभारंभ

इंडिया न्यूज, कुल्लू।

Kullu Carnival from March 21 : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 21 मार्च को बाद दोपहर ऐतिहासिक रथ मैदान में कुल्लू कार्निवल का शुभारंभ करेंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित रहेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री कुल्लू में 2.79 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन और 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित सरवरी फुट ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री 50 करोड़ की लागत से निर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे का भी लोकार्पण करेंगे। यह जिले के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री 21.14 करोड़ के शिलान्यास करेंगे जिनमें 11.41 करोड़ का बहुतकनीकी महाविद्यालय सेऊबाग में अकादमिक खंड-बी भवन तथा इसी महाविद्यालय में 9.73 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 120 बिस्तरों की क्षमता के छात्रावास के शिलान्यास शामिल हैं।

आशुतोष गर्ग ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले कार्निवल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रथ मैदान, प्रदर्शनी मैदान, अटल सदन तथा दशहरा मैदान पूरी तरह से सुसज्जित हो चुके हैं। 150 के करीब स्टाल इन मैदानों में स्थापित किए गए हैं।

बड़ी संख्या में आ रहे सेलानी (Kullu Carnival from March 21)

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आशुतोश गर्ग ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में देश के विभिन्न भागों से सेलानी आ रहे हैं और उन्हें कुल्लू जिले तथा प्रदेश के विभिन्न भागों के शिल्पोत्पादों की खरीददारी करने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा। साथ ही जिले के पारंपरिक लजीज व स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों का आनंद लेने का भी मौका रहेगा।

कुल्लू का हस्तशिल्प अद्भुत (Kullu Carnival from March 21)

आशुतोष गर्ग ने कहा कि कार्निवल शिल्प बाजार, व्यंजन स्टाल, खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश किया गया है।

कार्निवल को हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र व मनोरंजन वर्धक बनाने के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू का हस्तशिल्प अद्भुत है और हर कोई यहां के उत्पादों की खरीददारी करने के लिए लालायित रहता है।

फैशन शो का आयोजन (Kullu Carnival from March 21)

उपायुक्त ने कहा कि 21 मार्च को रथ मैदान में सायं 7 बजे फैशन शो होगा जिसमें जिला के पारम्परिक परिधानों के अलावा देश-प्रदेश के परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसी संध्या को लोक नृत्य सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी तथा किन्नौर की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। जाने-माने लोक गायक नरेंद्र ठाकुर स्टार कलाकार होंगे। मुख्यमंत्री पहली सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित रहेंगे।

सांस्कृतिक संध्याएं 22 मार्च से (Kullu Carnival from March 21)

उपायुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक संध्याएं 22 मार्च से 28 मार्च तक अटल सदन में आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक संध्या में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोक सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां, नाटकों का मंचन व अंत में स्टार कलाकार प्रस्तुति देंगे।

बता दें कि स्टार कलाकार हिमाचल से ही होंगे। इनमें 22 मार्च को ममता भारद्वाज, 23 मार्च को नरेंद्र रंजन, 24 मार्च को किशन वर्मा, खुशबू व दीपक जनदेवा, 25 मार्च को पायल ठाकुर, 26 मार्च को कुलदीप शर्मा, 27 मार्च को ठाकुर दास राठी व 28 मार्च को गोपाल शर्मा तथा रमेश शर्मा लोगों का मनोरंजन करेंगे।

स्वयं सहायता समूहों के लिए मंच (Kullu Carnival from March 21)

उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को कार्निवल में मंच प्रदान किया गया है। इसके लिए 20 स्टाल लगाए गए हैं जहां वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित करके अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगी।

स्थानीय पारंपरिक व्यंजन उत्सव 21 से 30 मार्च तक चलेगा और इसके लिए अलग से प्रदर्शनी मैदान में स्टाल लगाए गए हैं। आशुतोष गर्ग ने समस्त जिलावासियों से कार्निवाल में आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग कार्निवल का हिस्सा बनें और इसे एक सफल उत्सव बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से भी परिवार सहित कार्निवल में आने का आग्रह किया है। Kullu Carnival from March 21

Read More : All India Inter University Women’s Netball Competition एचपी राज्यपाल का खिलाड़ियों से सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
Amit Gupta

Recent Posts

Himachal Politics: SC ने MCD मेयर और पूर्व मेयर को दी राहत…सरकार को झटका

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…

3 months ago

Himachal Crime: सनकी पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…

3 months ago

Himachal News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! विस्टाडोम ट्रेन का संचालन सफल, जानें डिटेल

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…

3 months ago

Himachal News: स्कूलों के जल की गुणवत्ता में हिमाचल दूसरे स्थान पर, जानें डिटेल में

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…

3 months ago

Health News: बारिश में क्यों होता हैं जोड़ों में दर्द….जानिए इसका कारण

India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…

3 months ago

Himachal Disaster: शिमला में फिर भूस्खलन! सड़क पर आई दरार, बढ़ी मुश्किलें

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…

3 months ago