इंडिया न्यूज, शिमला।
Instructions to PWD of HP CM : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला से लोक निर्माण विभाग की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने सड़कों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों विशेषकर मुख्य अभियंताओं तथा अधीक्षण अभियंताओं को नियमित रूप से फील्ड का दौरा कर प्रदेश की सड़कों के रखरखाव की प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य अभियंता अपने जोन में हो रहे सड़कों के रखरखाव की प्रगति की निरंतर निगरानी कर उच्च अधिकारियों को समय-समय पर इस संबंध में सूचित करते रहें।
उन्होंने कहा कि सड़कों को पक्का करने के कार्यों की निविदाओं में किसी भी प्रकार के विलम्ब को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा इसके दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे यात्रियों को असुविधा न हो। जयराम ठाकुर ने सड़कों को प्रदेश की जीवन रेखाओं की संज्ञा देते हुए कहा कि पहाड़ी भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रदेश में आवागमन के सीमित साधन हैं जिसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार सड़क निर्माण तथा इसके रखरखाव पर विशेष ध्यान दे रही है।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर नवीनीकरण, पेंचवर्क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और अन्य सड़कों की टारिंग करके सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए गम्भीर प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के लिए निर्धारित लक्ष्यों में से वार्षिक रखरखाव योजना 2021-22 के अंतर्गत 75 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया है जिस पर 228 करोड़ रुपए खर्च करके 1,798 किलोमीटर सड़कों पर कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के रखरखाव और अन्य संबंद्ध गतिविधियों के लिए वार्षिक रखरखाव योजना 2022-23 के अंतर्गत 1,950.59 किलोमीटर सड़कों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि बिटुमिन गतिविधियों के लिए राज्य में 131 संयंत्र हैं जिनमें से 63 संयंत्रों ने कार्य करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने अधिकारियों को शेष संयंत्रों को शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
प्रधान सचिव लोक निर्माण सुभाशीष पंडा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव राम सुभग सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंताओं ने वर्चुअल माध्यम से अपने-अपने स्थान से बैठक में भाग लिया। Instructions to PWD of HP CM
Read More : Former VC Sikandar Became Rajya Sabha Member एचपीयू के पूर्व कुलपति सिकंदर बने राज्यसभा सदस्य