इंडिया न्यूज, कुल्लू।
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि विकास में उनका सहयोग हमेशा अपेक्षित है और ग्रामीण सड़क के लिए यदि एनओसी देते हैं तो सड़क का निर्माण कभी भी किया जा सकता है।
वे शुक्रवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत 32.42 लाख रुपए की लागत से निर्मित जीप योग्य सड़क का लोकार्पण करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि झांसु से आगे भी इस सड़क को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए भूमि दान करें। उन्होंने कहा कि नग्गर इटावा की सड़कों को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है और इसकी गिफ्ट डीड भी तैयार कर ली गई है।
सड़क की डीपीआर नाबार्ड को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 3 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है और योजना का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
इसी प्रकार, गडप्पा में भी जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल प्रदान किया गया है। पेयजल योजना नथांदो नग्गर दोगला शहरी को भी पूर्ण कर लिया गया है।
नग्गर उप मोहाल पेयजल योजना का 50 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली शहर व आस-पास की पंचायतों के लिए 360 करोड़ रुपए की मल निकासी योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस योजना के तहत मनाली से क्लाथ तथ पल्चान से खखनोल तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है। इसी प्रकार बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पल्चान से औट तक ब्यास नदी के तटीकरण कार्य पर 160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जहां कहीं पर भी बिजली की वोल्टेज की समस्या सामने आती है, तुरंत से कार्य को योजना में डलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बराण-कोठी ट्रांसफार्मर की मौजूदा 100 केवीए की क्षमता को बढ़ाकर 200 केवीए किया गया है। इस पर 4.58 लाख रुपए की लागत आई है।
इसी प्रकार घुड़दौड़ में भी 100 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करके 200 केवीए किया गया है।
शिक्षा पर चर्चा करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में नग्गर में होटल प्रबंधन का बड़ा संस्थान खोला जाएगा जिसके लिए 40 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है।
इसका प्रस्ताव भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हरिपुर राजकीय डिग्री कालेज में अभिभावकों व विद्यार्थियों की मांग पर इसी सत्र से अंग्रेजी तथा राजनीति शास्त्र में एमए की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई भी इसी सत्र से आरम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जगतसुख में संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा जिससे क्षेत्र के बच्चे संस्कृत भाषा की घर-द्वार के समीप पढ़ाई कर सकेंगे।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि पतली कूहल में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के निर्माण पर 8 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। मनाली के अस्पताल को 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है।
इसके साथ लगती 7 बीघा भूमि का चयन कर स्वास्थ्य विभाग के नाम किया गया है। इस स्थल पर एक अन्य भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा आने वाले समय में पतली कूहल में एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के गरीब लोगों को मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मनाली अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी जिससे किडनी के मरीजों को मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी। हंस फाउंडेशन संस्थान द्वारा हिमाचल प्रदेश को 40 एम्बुलेंस प्रदान की जा रही है जिनमें से 4 एंबुलेंस मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए दी जा रही है जोकि प्रत्येक गांव में जाकर लोगों के घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।
एंबुलेंस में 1 डाक्टर, 1 फार्मासिस्ट तथा 1 तकनीशियन उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का चलता-फिरता अस्पताल ही होगा। मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर तथा स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रदीप ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और मनाली विधानसभा क्षेत्र के तीव्र विकास का श्रेय केवल गोविंद सिंह को दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले सवा 4 सालों में मनाली विधानसभा क्षेत्र में अप्रत्याशित विकास हुआ है।
जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर, भाजपा मंडल महासचिव देवेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मदन वर्मा, कमला वर्मा व अनीता, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गणेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे। HP Government is Trying to Connect Every Village by Road
Read More : Eco Park to be Built in Dhaveda धवेड़ा में बनेगा इको पार्क
Read More : Saudan Singh Meets CM Jai Ram Thakur सौदान सिंह की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट
Read More : Agricultural Produce Conservation Scheme वर्ष 2021-22 में 8.29 करोड़ रुपए व्यय