इंडिया न्यूज, पालमपुर Palampur-Himachal Pradesh)
पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यंजनो तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं के लिये 3 से 8 नवंबर तक घर से मतदान सुविधा होगी। ये जानकारी निर्वाचन अधिकारी पालमपुर एवं एसडीएम डॉ0 अमित गुलेरिया ने दी।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के 737 दिव्यांग तथा 80 वर्ष आयु से अधिक के मतदाताओं ने अपने घर से मतदान करने के लिए 12-डी में सहमति दी है। उन्होंने बताया इसमें 622 मतदाता 80 वर्ष से अधिक तथा 115 दिव्यांग मतदाता है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अनिवार्य सेवाओं में तैनात कर्मचारियों के लिये भी एसडीएम कोर्ट में 3 से 5 नवंबर तक प्रातः 10 से 5 बजे तक मतदान की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे 26 मतदाता भी इस दौरान मतदान कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि घर से मतदान के लिये निर्वाचन क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 9 टीमों का गठन किया गया है। इस टीम में एक सेक्टर अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, 2 पोलिंग अधिकारी तथा एक पुलिस कर्मचारी रहेगा। सभी मतदातओं को पार्टी के आने की सूचना टेलीफोन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।
3 नवंबर 12 चाचियां-2, 13 गोपालपुर, 14 गोपालपुर, 7 राख, 10 रजेहड़-2, सुकड़ी, कंडी, घुग्घर -1, घुग्घर-2, घुग्घर-3, 49 लोहना-1, 50 लोहना-2, 76 बन्ड़ विहार, 75 उसतेहड़, 62 बदेहड़, 64 पट्टी, 74 दत्तल, 70 घाड़-1, 68 होलसु, 79 सुंगल-1, 80 सुगल-2, 81 पढियारखर और 82 भदरैना पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
4 नवंबर 1 डाढ़, 2 डाढ़, 3 अप्पर डाढ़, 8 बल्लाह, 11 चाचियां-1, लंगा, बंदला-1, बंदला-2श् चैकी, खिलडू, 45 पालमपुर-1, 46पालमपुर-2, 47 पालमपुर-3, 48 पालमपुर-4, 43 टांडा-1,44 टांडा-2, 77 मौलीचक, 54 भरमात, 60 गोरट, 61 राजपुर, 63 ख्यानपट्ट, 53 स्पैडू, 84 ननाहर-1 और 85 ननाहर पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
5 नवंबर 5 जिया, 17 हंगलोह, आइमा-1, आइमा-2, विन्द्रावन-1, विन्द्रावन-2, सिद्धपुर, 37 खलेट-1, 38 खलेट-2, 57 बनुरी-2,58 बनुरी-3, 65 दयोग्रां, 66 पनतेहड़-1,67 पनतेहड़-2, 72 मनियाड़ा-1, 73 मनियाड़ा-2 और 87 गवालटिक्कर पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
6 नवंबर 4 खारटी, 6 बड़सर, 9 रजेहड़-1, 20 लट्वाला, सुघर-1 सुघर-2, कठियाना, चिम्बल हार, बगोड़ा, 56 बनुरी-1, 51 चंदपुर, 59 टांडा(राजपुर) और 69 बोदल पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
7 नवंबर 19 आरठ झिकली, 18 गदियाड़ा पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
8 नवंबर 15 दराटी-1 तथा 16 दराटी-2 पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
उन्होंने बताया कि किसी कारण मतदाता ने मिलने पर ऐसे मतदाताओं को एक और मौका मतदान का दिया जायेगा, इसके लिये टीमें उनके घर जाएंगी।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…