होम / Dialysis Unit Inaugurated डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में डायलिसिस इकाई का लोकार्पण

Dialysis Unit Inaugurated डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में डायलिसिस इकाई का लोकार्पण

• LAST UPDATED : March 30, 2022

इंडिया न्यूज, शिमला।

Dialysis Unit Inaugurated : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में 80 लाख रुपए की लागत से स्थापित डायलिसिस इकाई का लोकार्पण करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने गरीब और जरूरतमंदों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की है।

इस योजना के अंतर्गत अभी तक लगभग 225 करोड़ रुपए व्यय कर 2.20 लाख रोगियों को मुफ्त उपचार सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि लगभग 100 रोगियों को प्रतिमाह डायलिसिस के लिए चंडीगढ़ या राज्य से बाहर अन्य संस्थानों में जाना पड़ता था जिन्हें अब यह सुविधा टांडा में ही उपलब्ध हो सकेगी।

यह डायलिसिस सुविधा आयुष्मान व हिमकेयर कार्डधारकों के लिए मुफ्त होगी तथा गैर कार्डधारकों को इसके लिए 1,047 रुपए का भुगतान करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केवल रेडक्रास और मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से ही जरूरतमंद रोगियों को सहायता दी जा रही थी, जबकि अब हिमकेयर योजना आरम्भ होने के उपरांत यह योजना रोगियों की सहायता का एक सशक्त साधन बन चुकी है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में शीघ्र ही पैट स्कैन (PET) मशीन तथा आधुनिक एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे कांगड़ा व निकटवर्ती जिलों के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होेंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज की वर्तमान छात्रावास सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी जिसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने टांडा चिकित्सा महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, नगरोटा के विधायक अरुण कुमार, टांडा चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. भानू आवस्थी, उपायुक्त डा. निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक डा. कुशाल शर्मा भी उपस्थित थे। Dialysis Unit Inaugurated

Read More : New Electricity Rates Fixed in Himachal हिमाचल में बिजली की नई दरें तय

Read More : Inauguration and foundation stone of projects in Dharamshala धर्मशाला में 63 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास

Read More : Integrated Digital Agriculture Platform Project Approved एचपी की एकीकृत डिजिटल कृषि प्लेटफार्म परियोजना को स्वीकृति प्रदान

Read More : Discussion on 73 Demands of Employees कर्मचारियों की 73 मांगों पर चर्चा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox