होम / उद्योग मंत्री ने रिडी कुठेड़ा में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंवाद कर सूनी जनसमस्याएं

उद्योग मंत्री ने रिडी कुठेड़ा में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंवाद कर सूनी जनसमस्याएं

• LAST UPDATED : September 30, 2022

उद्योग मंत्री ने रिडी कुठेड़ा में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जनसंवाद कर सूनी जनसमस्याएं

  • कौशल विकास से खुले रोजगार के द्वार

इंडिया न्यूज, देहरा (Dehra-Himachal  Pradesh)

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने के लिए कौशल विकास भत्ता योजना तथा उद्योगों में कार्यरत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना चलाई जा रही है। अब तक लगभग 160 करोड़ रुपए कौशल विकास भत्ता और औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के माध्यम से पात्र आवेदकों को प्रदान किया जा चुका है। प्रदेश में लगभग 1.41 लाख पात्र आवेदकों का पंजीकरण किया जा चुका है। ये शब्द उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर (Industries Minister Vikram Thakur) ने जसवां प्रागपुर विधानसभा (Jaswan Pragpur Assembly) क्षेत्र के रिडी कुठेड़ा में जनता से संवाद स्थापित करते हुए कहे।

उद्योग मंत्री ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के रिडी कुठेड़ा में विभिन्न नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जनसंवाद किया।

उद्योग मंत्री ने कहा की हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना चलाई जा रही है और इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 29 करोड का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 162 करोड भत्ता प्रदान किया गया है। इस अवधि में लगभग 1 लाख पात्र आवेदकों को योजना के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

उद्योग मंत्री ने कहा की जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहा है। हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अपना जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग का मंडल प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एक ही मंच में दो एसडीएम कार्यालय भी दिए गए हैं और एसडीएम कार्यालय कोटला बेहड़ का शुभारंभ किया जा चुका है।
उन्होंने क्षेत्र का प्रवास के दौरान लोगों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox