होम / Instructions for Expediting Development Works लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

Instructions for Expediting Development Works लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

• LAST UPDATED : March 29, 2022

Instructions for Expediting Development Works लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

  • तय समय में काम पूरे करें अधिकारी : पाल वर्मा
  • जिला परिषद मंडी ने 4 अरब रुपए से अधिक की मनरेगा शेल्फ का किया अनुमोदन

इंडिया न्यूज, मंडी।

Instructions for Expediting Development Works : जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को लम्बित पड़े विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्हें तय समय में पूरा करने को कहा है।

पाल वर्मा मंगलवार को जिला परिषद मंडी के सम्मेलन कक्ष में आयोजित त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला परिषद के सभी सदस्यों से संबंधित क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने में अपना बहुमूल्य सहयोग देने का भी आह्वान किया।

मनरेगा शैल्फ का अनुमोदन (Instructions for Expediting Development Works)

इस बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 4 अरब 10 करोड़ 45 लाख रुपए की मनरेगा शैल्फ का अनुमोदन किया गया। इनमें जिले के सभी 14 विकास खंडों में 1 लाख 38 हजार 727 स्कीमों के लिए मनरेगा शेल्फ पास करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा जिले में लाइन डिपार्टमेंट के माध्यम से किए जाने वाले 358 कार्यों के लिए 11 करोड़ 65 लाख रुपए की अतिरिक्त शेल्फ का अनुमोदन किया गया।

इसके अतिरिक्त पिछली त्रैमासिक आय-व्यय का अनुमोदन तथा वर्ष 2022-23 के लिए 16 करोड़ 22 लाख 30 हजार रुपए के बजट का भी बैठक में अनुमोदन किया गया।

विकास में जन सहयोग योजना पर चर्चा (Instructions for Expediting Development Works)

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने विकास में जन सहयोग योजना पर चर्चा की। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को विकास में जन सहयोग योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी जिला परिषद सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी विकास कार्यों को गति प्रदान करें।

इस बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल समेत सभी जिला परिषद सदस्य, जिला पंचायत अधिकारी हरिसिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Instructions for Expediting Development Works

Read More : Nutrition Day will be Celebrated Every Month प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मनाएंगे पोषण दिवस

Read More : Celebrate Exams Like A Festival परीक्षाओं को त्योहार की तरह मनाएं

Read More : Vikramaditya Singh Took Out The Tricolor Yatra विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में निकाली तिरंगा यात्रा

Read More : Congratulations to 5 Disabled Researchers 5 दिव्यांग शोधार्थियों को राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने पर बधाई

Read More : CSC to be Built in 670 Panchayats 670 पंचायतों में बनेंगे कामन सर्विस सेंटर

Read More : 4 Day Saliana Fair Begins 4 दिवसीय सलियाणा मेला शुरू

Read More : 5th Edition of Pariksha Pe Charcha on 1st April पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox