होम / सीएम जयराम ठाकुर ने विद्युत् उत्पादको के लिए ऋण ब्याज दरों में कटौती करने का किया ऐलान

सीएम जयराम ठाकुर ने विद्युत् उत्पादको के लिए ऋण ब्याज दरों में कटौती करने का किया ऐलान

• LAST UPDATED : May 27, 2022

इंडिया न्यूज़, Shimla News : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में जल विद्युत् परियोजना की बैठक की। उन्होंने इस बैठक में कहा की सरकार बिजली उत्पादकों को हर सूक्ष्म व् लघु बिजली उत्पाद के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी। बिजली उत्पादकों के ऋण के ब्याज में भी कटौती की जाएगी।

विद्युत् उत्पादकों को मिलेगी हर संभव सहायता

Chief Minister Jai Ram Thakur held a meeting of hydroelectric project in Shimla on Wednesday. He said in this meeting that the government would provide all possible assistance to the power producers for every micro and small power product.

शिमला में बुधवार को जल एवं विद्युत् परियोजना की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जल विभाग मंत्री और विद्युत् विभाग मंत्री भी शामिल थे। इस बैठक में विद्युत् उत्पाद को लेकर चर्चा हुई। जिसमे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर में विद्युत् उत्पादकों को रहत देने की बात कही। उन्होंने कहा की सरकार बिजली उत्पादकों को हर छोटे व् बड़े बिजली

Deduction in loan interest of electricity producers

उतप्दान कार्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

विद्युत्ण उत्पादकों के ऋण की अवधि को बढ़ाया जाएगा

उन्होने विद्युत् उत्पादकों के ऋण के ब्याज की दर में भी कटौती करने के बारे में कहा। इसके साथ उद्पादकों को दी जाने वाली ऋण की अवधि को 30 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एचपी सीएम की अध्यक्षता में 18 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox