India News ( इंडिया न्यूज ) Jammu and Kashmir News: इन दिनों जम्मू -कश्मीर की वादियां बर्फ की चादर से ढकी हुई है। जिसका लुत्फ पर्यटक जमकर उठा रहे हैं। इसी बीच भारतीय रेलवे ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे खूबसूरत नजारों के बीच ट्रेन बर्फबारी से होते हुए गुजर रही है। बता दें कि ये वीडियो इंडियन रेलवे की तरफ से शेयर की गई है, जो 44 सेकंड का है। इसका हर दृश्य इतना सुंदर है कि आप इस वीडियो से नजर नही हटा सकते।
Experience the stunning view of a snow-clad Jammu and Kashmir with Indian Railways. pic.twitter.com/5xBHV67hT4
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 10, 2024
इंडियन रेलवे की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में ट्रेन धीमी गति से स्टार्ट होती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ट्रेन के सामने वाला शीशा बर्फ से ढका हुआ है। रेलगाड़ी की पटरियों पर भी बहुत सारा बर्फ जमा हुआ है, जो ट्रेन के आगे बढ़ते ही हटता जा रहा है। पटरियों के साथ आसपास के इलाकों में भी बर्फ की चादर बनी हुई है। वीडियो को देख कर लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि मानों किसी बर्फ के घर से ट्रेन गुजर रही है। इस वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मनमोहक दृश्य को देख सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। जिसमें कई लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में यात्रा का अनुभव बहुत अच्छा होने वाला है। बता दें कि फिलहाल कश्मीर के लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है, मगर शनिवार के दिन घाटी में सबसे कम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किए गए हैं।
Also Read: Indian Squad For England Test: आखिरी तीन मैचों के लिए टीम…
Also Read: Rashi 2024: कल कुंभ राशि में असित होंगे शनि भगवान, इन…