इंडिया न्यूज, शिमला।
जिला शिमला में प्रदेश सरकार का 26वां जन मंच कार्यक्रम (26th Jan Manch Program) शिमला के फल मंडी भट्ठाकुफर (Fruit Market Bhattakufer) में 1 मई को होगा। इसकी अध्यक्षता शहरी विकास व आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development and Housing Minister Suresh Bhardwaj) करेंगे।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने इस जन मंच तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें इस जन मंच की तैयारियों का जायजा लिया गया।
आदित्य नेगी ने कहा कि जन मंच कार्यक्रम के तहत शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Shimla Urban Assembly Constituency) में नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के 14 वार्ड, ढली-1, ढली-2 (मशोबरा), शांति विहार, भट्ठाकुफर, सांगटी, मल्याणा, पंथाघाटी, कुसुम्पटी-1, कुसुम्पटी-2, अप्पर विकास नगर, लोअर विकास नगर, कंगनाधार, पटयोग, न्यू शिमला और विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायतें ढली, मैहली, चमयाना, मल्याणा, पटगैहर, पुजारली व रझाणा की आम जनता लाभान्वित होगी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जन मंच कार्यक्रम के लिए पूर्व जन मंच गतिविधियों के तहत ढली, चमियाणा, मल्याणा और मैहली में जन मंच पूर्व शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडल अधिकारी ग्रामीण अभिषेक गर्ग ने इन क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का निवारण किया।
डीसी ने बताया कि पूर्व जन मंच गतिविधियों के तहत 30 अप्रैल को पंचायत घर पुजारली में प्रात: 11 से 12 बजे तक, पंचायत घर रझाना में दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक तथा पंचायत घर पटगैहर में दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक लोग भाग ले सकते हैं।
जन मंच पूर्व गतिविधियों के दौरान सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करें ताकि मौके पर ही ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि 1 मई को जन मंच कार्यक्रम के दौरान वृद्धावस्था पेंशन के कागज, हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के साथ विकलांगता बोर्ड भी बिठाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।
आदित्य नेगी ने कहा कि जन मंच कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण या नया बनवाना, विभिन्न पेंशन संबंधी कागज तथा अन्य किसी भी विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, जिला चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेखा चोपड़ा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शिमला जिले का जन मंच 1 मई को फल मंडी भट्ठाकुफर में
Read More : इंडक्शन प्रोग्राम में नवांगतुक छात्रों का मार्गदर्शन
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…