होम / Jan Manch Program in Sundla on 3rd April सुंडला में जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को

Jan Manch Program in Sundla on 3rd April सुंडला में जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को

• LAST UPDATED : April 1, 2022

Jan Manch Program in Sundla on 3rd April सुंडला में जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. राजीव सैजल करेंगे अध्यक्षता

इंडिया न्यूज, चम्बा।

Jan Manch Program in Sundla on 3rd April : जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत सुंडला में आयोजित होने वाले 25वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डा. राजीव सैजल 3 अप्रैल को करेंगे।

ये जानकारी विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे आज डलहौजी पहुंचेंगे और उनका रात्रि ठहराव भी डलहौजी में रहेगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डा. राजीव सैजल।

3 अप्रैल को ग्राम पंचायत सुंडला में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और सायं कांगड़ा के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों को समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, जनता की शिकायतों व मांगों का निपटारा घर-द्वार पर करना, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है।

उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मंडल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भूसंक्षरण कार्य, भू-इंतकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, लघु कार्यों की स्वीकृति, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा। Jan Manch Program in Sundla on 3rd April

Read More : Raghupur will be Developed from Tourism Point of View रघुपुर पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित

Read More : HP University Announces Disability Policy हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विकलांगता नीति की घोषित

Read More : Live Telecast of Pariksha Pe Charcha एचपी केंद्रीय विवि में परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण

Read More : Prohibition on Carrying Arms in Trilokpur त्रिलोकपुर में हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox