India News J&K (इंडिया न्यूज़), J&K Elections: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जी कृष्ण रेड्डी को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड जैसे अन्य राज्यों के लिए भी प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह-प्रभारी बनाया है। वहीं हरियाणा के लिए धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देब को प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। झारखंड में शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा को भाजपा का प्रभारी और सह-प्रभारी बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग भी जम्मू-कश्मीर में सितंबर तक चुनाव कराने की बात कह चुका है। ऐसे में भाजपा ने प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री रेड्डी को प्रभारी बनाकर पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर नए मोड़ पर अपनी तैयारियां शुरू की हैं।
Also Read: