इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
Kavi Sammelan Organized by The Language Department : भाषा संस्कृति विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के बैठक कक्ष में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात शर्मा (सेवानिवृत्त हिप्रसे) ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यतिथि उर्दू गजलकार के प्रसिद्ध साहित्यकार केके तूर ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस सम्मेलन में जिले से प्रतिष्ठित नवोदित 32 कवियों/साहित्यकारों ने पहाड़ी व हिंदी भाषा में विभिन्न विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में केके तूर ने अपनी गजल ‘कितने मशहूर हो गए हो क्या, खुद से भी दूर हो गए हो क्या, बातें करते हो और लोगों की, दर्द से चूर हो गए हो क्या’ प्रस्तुत की।
चंद्ररेखा ढडवाल ने भी अपनी कविता की पंक्तियां ‘मुझे वंदिशों का जनून सही, मेरा हौसला तो बहार है’ प्रस्तुत की।
हिप्र विवि क्षेत्रीय केंद्र मोहली की छात्रा तनु ने अपनी कविता यूं ब्यां की ‘क्यों पूछते हो मेरी किस्मत कैसी है, उन धन लोभी फकीरों से, इतने ही शिदतवान होते तो खुद न बना लेते, अपने हाथों में धन बोशारों की लकीरों को।’
इस सम्मेलन में हिप्र विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र मोहली, हिप्र केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के एमए के शोधार्थियों ने भाग लिया।
जिला भाषा अधिकारी कांगड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम ऐसे कार्यक्रमों में नवोदित कवियों को जोड़ने व उन्हें मंच प्रदान करने में प्रयासरत हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को साहित्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों/सात्यिकारों तथा सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डा. वासुदेव प्रशांत, रेणु, कृतिका, शिव सन्याल, शंकर सन्याल, शिवा पंचकरण, हरिकृष्ण मुरारी, रमेश मस्ताना, डा. संदीप कुमार, डा. विवेक शर्मा, कंवर करतार, नवीन चंद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Kavi Sammelan Organized by The Language Department
Read More : Saudan Singh Said in The Meeting हिमाचल में भी भाजपा फिर बनाएगी मजबूत सरकार
Read More : MoU Signed for Medical Devices Park मेडिकल डिवाइसिस पार्क के लिए एनआईपीईआर के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
Read More : MoU Signed to Strengthen Skill Ecosystem कौशल पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
Read More : Instructions to PWD of HP CM सड़कों की नियमित निगरानी करे पीडब्ल्यूडी
Read More : Former VC Sikandar Became Rajya Sabha Member एचपीयू के पूर्व कुलपति सिकंदर बने राज्यसभा सदस्य