होम / Kullu charas : चार किलो 15 ग्राम चरस सहित 38 बर्षीय नेपाली पुलिस की गिरफ्त में

Kullu charas : चार किलो 15 ग्राम चरस सहित 38 बर्षीय नेपाली पुलिस की गिरफ्त में

• LAST UPDATED : February 21, 2022

Kullu: जिला कुल्लू की पुलिस ने भी चरस तस्करी पर शिकंजा कसा है। पुलिस टीम लगातार नाकाबंदी कर रही है। इसी दौरान हाट के पास पेट्रोल पंप के पास एक नेपाली मूल के व्‍यक्ति से चार किलो 15 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान 38 वर्षीय ईश्वर मग्गर पुत्र ढनसीन मग्गर गांव वार्ड न. 4 थवांग, गांवपालिका, आंचल रावती जिला रोलपा नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस टीम सोमवार को हाथीथान, भुंतर, बजौरा, हाट क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान जब पुलिस पार्टी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक व्यक्ति सीमेंट की बनी बड़ी-बड़ी पाइपों के पीछे छि‍पा हुआ दिखाई दिया। जिसने अपनी पीठ पर एक पीठू बैग पहन रखा था। जब पुलिस पार्टी गाड़ी से उतरी तो वह घबरा गया तथा पीछे लगी कंटीली लोहे की तारों की ओर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस पार्टी को इस पर शक हुआ और उस व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ईश्वर बताया। जब पुलिस टीम ने आरोपित के बैग की तलाशी ली तो उससे चार किलो 15 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया चरस तस्कर से कड़ी पूछताछ की जाएगी कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चरस की खेप कहां से लाई और कहां ले जाने की योजना थी, इसकी जांच की जा रही है।

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox