इंडिया न्यूज़- पांवटा साहिब
Kunal Sharma Statement: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांगों के चलते माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरली कॉलेज का नाम भारत रत्न अटल बिहारी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया है, यह हमारे लिए हर्ष व गौरव का विषय है की ये महाविद्यालय का नाम इसे व्यक्ति के नाम पर रखा गया है जिसने अपना संपूर्ण जीवन इस राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया हो, जिन्होंने इस देश की अखंडता के लिए सदेव कार्य किया हो, अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय इतिहास में एक प्रधानमंत्री के रूप में कई बार नाम सुना होगा उनसे जुडी कई बाते आपको पता भी होगी।(Kunal Sharma Statement)लेकिन अटल एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ एक अच्छे पत्रकार और कवि भी रहे थे। उन्होंने कई बार भारतीय सदन के अंदर भी कविताओं के जरिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं का दिल जीत लिया था।
ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के नाम पर हमारे क्षेत्र के महाविद्यालय भरली का नाम रखा गया है , जो की सराहनीय योग्य है। इसी के साथ पांवटा साहिब महाविद्यालय के लिए स्नातकोत्तर में कई विषयों को लाने की घोषणा की गई है जिससे कि कई विद्यार्थियों को इसका उसका लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते है।
Read More : New Libraries in Churah : चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में खुलगें पुस्तकालय – विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ0 हंसराज