इंडिया न्यूज, बिलासपुर।
बिलासपुर जिले के 1,523 मेधावी विद्यार्थियों को शीघ्र ही लैपटाप (laptop) वितरित किए जाएंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Minister Rajendra Garg) ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं (Assembly Constituency Ghumarwin) के राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर (Government High School Kallar) में 35 लाख की लागत से निर्मित प्रयोगशाला, पुस्तकालय व कला एवं शिल्प भवन का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
गर्ग ने कहा कि पाठशाला में बच्चों को बेहतर शिक्षा व वातावरण सहित अच्छी सुविधाएं मिलें, पाठशाला में शिक्षकों के पद खाली न रहें, इस ओर सरकार निरंतर ध्यान दे रही है।
पाठशालाओं में पिछले 4 वर्षों में हजारों शिक्षकों के पद (posts of teachers) भरे गए और शिक्षकों की पदोन्नतियां (teachers’ promotions) की हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय कल्लर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पाठशालाओं के विकास में भूतपूर्व मेधावी छात्रों का भावनात्मक जुड़ाव व सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती एक अभिनव योजना प्रारंभ की है जिसका सभी पाठशालाओं को लाभ मिल रहा है।
Laptops will be distributed to 1523 meritorious students soon: Rajendra Garg
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है जिसे प्रदेश सरकार ने सबसे पहले शुरू किया है। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि बच्चे को स्वरोजगार की तरफ बढ़ाया जा सके।
उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कल्लर में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क की व्यवस्था के लिए 1 लाख रुपए स्वीकृत करने सहित राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्लर के लिए चारदीवारी के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
उप-निदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार (Deputy Director Higher Education Rajkumar) ने मुख्य अतिथि को शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया और पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा (Narendra Sharma, president of the school management committee) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य छत श्रवण जमवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष धनीराम सौंखला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कपिल, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज पुरी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रतन सिंह चौहान, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा, खाद्य निरीक्षक अमित कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान कोटलू ब्राह्मणा पुष्पा देवी, उप प्रधान विवेक संख्यान, ग्राम पंचायत प्रधान छत परमजीत, ग्राम पंचायत करलोटी उप प्रधान सुरेश कुमार, रामचंद, मनोहर लाल व पाठशाला के स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 1523 मेधावी विद्यार्थियों को शीघ्र वितरित किए जाएंगे लैपटाप: राजेंद्र गर्ग
Read More : एसजेवीएन एनटीपीसी राजभाषा शील्ड के तृतीय पुरस्कार से सम्मानित