होम / खुद को अधिकारी बताकर पुलिसवाले के साथ की हेरा-फेरी, जानकर सब हैरान

खुद को अधिकारी बताकर पुलिसवाले के साथ की हेरा-फेरी, जानकर सब हैरान

• LAST UPDATED : April 7, 2024

India News HP(इंडिया न्यूज़),Jammu Kashmir:डिजिटलाइजेशन के चलते जहाँ कई चीज़ें आसान हो रही है, वही ऑनलाइन हो रहे अपराध भी बढ़ते जा रहे है। जम्मू-कश्मीर में एक युवक खुद को पुलिस अधिकारी बताकर, पुलिस कर्मचारियों को ठगने की कोशिश कर रहा है। पुलिस इस मामले पर बड़ी कार्रवाई कर रही है।

पुलिस वालों को ठगने की कोशिश

जम्मू-कश्मीर में एक युवक खुद को पुलिस अधिकारी बताकर, पुलिस वालों को फ़ोन लगा कर उनसे पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जंता को इस बात की सूचना देते हुए, इस जालसाज युवक से सतर्क रहने को कहा और बताया की, इस अपराधी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पकड़े जाने पर इसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने दी जंता को चेतावनी

पुलिस ने प्लेटफार्म एक्स पर चेतावनी देते हुए लिखा, “सभी पुलिस अधिकारियों, अन्य सरकारी सेवाओं, विभागों के सहयोगियों और आम जनता के सदस्यों को यह सूचित किया जाता है कि, एक धोखेबाज (जिसकी पहचान की जा रही है) मोबाइल का उपयोग कर इस फोन नंबर 8891979985 से लोगों को कॉल कर रहा है और फर्जी तरीके से खुद को श्री आर आर स्वैन ( डीजीपी )जम्मू-कश्मीर बता रहा है।
जंता ऐसे धोखेबाज़ों से सतर्क रहे। वही अगर ऐसे ऑनलाइन या कॉल पर फ्रॉड होते है, तो समय रहते है इसकी खबर पुलिस को दी जाए।

ये भी पढ़े:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox