इंडिया न्यूज, Mandi (Himachal Pradesh) : प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद लैंडस्लाइड का सिलसिला अभी भी जारी है। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार के दिन जोगनी माता मंदिर के पास गाड़ी पर सड़क पर अचानक बड़ी चट्टान गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी के भीतर कुल तीन लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गवाने वाले मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी सकारघाट के तौर पर हुई है और दोनों घायलों की पहचान धर्मेंद्र और रमेश कुमार के रूप में हुई है।
गाड़ी पर गिरने वाली चट्टान इतनी भारी थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से निकाल कर एंबुलेंस से जोनल अस्पताल पहुंचाया।
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने इस हादसे की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।