होम / हिमाचल में खुलेगा मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

हिमाचल में खुलेगा मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

• LAST UPDATED : November 21, 2022

हिमाचल में खुलेगा मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

  • टमार शिप मैनेजमेंट कंपनी के ब्म्व् मार्टिन पीटर हेनरी ने धर्मशाला में की घोषणा।

इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)

हिमाचल में विश्वस्तरीय मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा। यह घोषणा टमार शिप मैनेजमेंट कंपनी (Tamar Ship Management Company) के CEO मार्टिन पीटर हेनरी (Martin Peter Henry) ने की। टमार शिप मैनेजमेंट कंपनी हांगकांग बेस्ड (hongkong based) है।

शिपिंग कंपनी के मालिक मार्टिन पीटर हेनरी का हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए हिमाचल के नाविकों (सीफेरर्स) को पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

शिपिंग कंपनी के मालिक मार्टिन पीटर हेनरी हिमाचल के दौरे के दौरान सोमवार को धर्मशाला पहुंचे।

यहां पहुंचने पर हेनरी ने हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की। हिमाचल के नाविकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में जानकारियां हासिल कीं।

इस अवसर पर उन्होने बताया कि वे कई नाविकों के घर भी गए तथा उनके रहन-सहन व परिवार के बारे में जाना।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के बारे में पहले सुना था, लेकिन यहां आकर मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मैं हिमाचल आया हूं।

हेनरी के हिमाचल आगमन का उद्देश्य उनकी कंपनी में कार्यरत नाविकों से मिलना है। उनका मानना है कि हिमाचली नाविक ईमानदार होते हैं तथा लंबे समय तक एक जगह टिककर काम करते हैं। टत् मेरिटाइम सर्विस प्रा. लिमिटेड मुंबई के डक् कैप्टन उमेश शेट्टी ने कहा कि हेनरी के हिमाचल आगमन का उद्देश्य नाविकों से मिलना है।

बताया जाता है कि इस दौरे के दौरान वे ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह से नाविक रहते हैं, उन्हें जहाज में जाने के लिए किस तरह की समस्याएं पेश आती हैं और इन समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए, इसको लेकर ही हेनरी नाविकों के घर भी गए। हेनरी की कंपनी के उच्च अधिकारियों द्वारा हिमाचल से संबंधित सीफेरर्स का रिपोर्ट कार्ड हेनरी को दिया है।

उमेश शेट्टी ने बताया कि हेनरी ने कहा है कि वह अपने जहाजों में और नाविकों को नौकरियां देंगे तथा मेरिटाइम ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हिमाचल में खोलेंगे। मेरिटाइम कंपनी कोविड काल में शुरू की गई थी।

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox