इंडिया न्यूज, धर्मशाला :
Mega Farmer Loan Camp Organized in Baijnath : जिले के ब्लाक बैजनाथ के सौजन्य से पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय धर्मशाला के द्वारा ब्लाक बैजनाथ के सभागार में मेगा किसान ऋण कैंप का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जगतम्बा प्रसाद ने की।
ये जानकारी मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने दी। इस शिविर में निदेशक पीएनबी आरसेटी महिंद्र शर्मा, पीएनबी महाकाल, बैजनाथ एवं पपरोला के शाखा प्रबंधक, ब्लाक खंड बैजनाथ के अंतर्गत सभी पंचायतों के प्रधान, सचिव तथा लगभग 225 किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने 65 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृती पत्र प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व जन धन योजना के बारे में बताया गया।
बैंक के डिजिटल प्रोडक्ट जैसे एटीएम के प्रयोग एवं सावधानियों तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। Mega Farmer Loan Camp Organized in Baijnath
Read More : Increase Water Productivity with Micro Irrigation जल उत्पादकता बढ़ाने में सूक्ष्म सिंचाई महत्वपूर्ण: कुलपति
Read More : Saras Fair in Dharamsala from March 21 धर्मशाला में सरस मेला 21 से 30 मार्च तक
Read More : District Level Cricket Mahakumbh विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ का किया शुभारंभ
Read More : Employment Fair on 16th March रोजगार मेला 16 मार्च को राजकीय महाविद्यालय चम्बा में
Read More : Question Hour हिमाचल में एनिमल ट्रेसपास एक्ट होगा और सख्त
Read More : Alleged Irregularities in IIIT Una विधानसभा में गूंजा आईआईआईटी ऊना में कथित गड़बड़ियों का मामला