इससे लाभार्थियों का उत्साहवर्धन होगा व भविष्य में और विद्यार्थी भी कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षाओं में ज्यादा लग्न से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चम्बा जिला के विभिन्न महाविद्यालयों के 90 विद्यार्थी इस योजना से लाभांवित हो रहे हैं।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 शिव दयाल ने विधायक पवन नैय्यर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और शॉल, टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया गया।इसके अतिरिक्त प्रोफेसर अविनाश ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय चम्बा के 2018- 19 और 2019-20 बैच के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए हैं।
लैपटॉप विजेताओं में 2018-19 बैच के अपूर्वा पांडेय, लाघवी शर्मा, मोनिका राणा, शालू, निशा, अब्दुल हैदर, यासीन मोहम्मद, नेक राम, कीर्ति देवी, पंकज ठाकुर, तरुण शर्मा, अभिनव, अभिनव चोणा और 2019-20 बैच के देवेश नागपाल, शिप्रा महाजन, रखी देवी, वंदना देवी, काजल तानकर, कुमारी सरस्वती, पुष्प राज, निशा ठाकुर, छिन्दू, मनीष कुमारी, मोहम्मद हाशिम, काजल कुमारी, पीयूष, पल्लवी, दीक्षा रनहोत्रा व एलिश हितैषी को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, योगेश कुमार, अध्यापकों में डॉ विजय नाग, प्रोफेसर परविंदर कुमार, प्रोफेसर राकेश राठौर, डॉ0 महिंद्र सलारिया, डॉ0 हेमन्त पाल, डॉ0 मनेश शर्मा, डॉ0 विदुषी, डॉ0 तेज सिंह, प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर शिवानी, प्रोफेसर वीरेंद्र, प्रोफेसर संजीव, प्रोफेसर सुमित, प्रोफेसर विजय, डॉ0 सुनील, डॉ0 आशीष, डॉ0 प्रणीता, हितेश सलवानिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित टीचरों को नोटिस जारी, इन जिलों से नहीं पहुंचे अद्यापक