होम / हिमाचल में आदर्श चुनाव संहिता 13 अक्टूबर के बाद कभी भी लग सकती है

हिमाचल में आदर्श चुनाव संहिता 13 अक्टूबर के बाद कभी भी लग सकती है

• LAST UPDATED : October 10, 2022

इंडिया न्यूज, शिमला, (Model Election Code in Himachal) : हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव संहिता 13 अक्टूबर के बाद कभी भी लग सकती है। पिछली बार के चुनाव में भी यह 13 अक्टूबर से लगी थी। इसके बाद नवंबर के पहले पखवाड़े में मतदान की तिथि घोषित हो सकती है। राज्य में नवंबर में अगर मतदान करवाने के लिए देरी हो जाए तो विधानसभा चुनाव करवाने में काफी परेशानी आती है, क्योंकि यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो जाते हैं।

वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्टूबर को ही हुए थे घोषित

वर्ष 2017 में प्रदेश विधानसभा चुनाव 13 अक्टूबर 2017 को घोषित हुए थे। इसके साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता 13 अक्टूबर को लगी तो उस समय यह निश्चित हुआ कि मतदान 9 नवंबर और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। उससे पहले वर्ष 2012 में तीन अक्टूबर को चुनाव की तारीख की घोषित हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 अक्टूबर को प्रस्तावित चंबा रैली तक राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा संभावित नहीं लग रही है। इसके बाद ही आचार संहिता लग सकती है।

ALSO READ : हिमाचल के कुल्लू के शाड़ाबाई में नाबालिग के साथ उसकी माँ के दूसरे पति ने किया दुष्कर्म

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox