इंडिया न्यूज, शिमला।
MoU Signed to Strengthen Skill Ecosystem : तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा की उपस्थिति में तकनीकी शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई के बीच प्रदेश के राजकीय आईटीआई के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
इस समझौता ज्ञापन पर प्रदेश सरकार की ओर से तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई की ओर से डा. पीके शुक्ला उपाध्यक्ष (सीएसआर और विशेष परियोजनाएं) ने हस्ताक्षर किए।
डा. राम लाल मारकंडा ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के हस्ताक्षरित होने से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सर्वाेत्तम गुणवत्ता वाले कच्चे माल, उपकरण और मशीनरी की खरीद और समय पर उनकी उपलब्धता की प्रक्रिया को सुगम बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक सुनील वर्मा, उप-निदेशक प्रशिक्षण संजय गुप्ता, राजकीय आईटीआई (निशक्त व्यक्तियों) सुंदरनगर के प्रधानाचार्य आदित्य रैना सहित अन्य उपस्थित थे। MoU Signed to Strengthen Skill Ecosystem
Read More : Instructions to PWD of HP CM सड़कों की नियमित निगरानी करे पीडब्ल्यूडी
Read More : Former VC Sikandar Became Rajya Sabha Member एचपीयू के पूर्व कुलपति सिकंदर बने राज्यसभा सदस्य