होम / Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से एक लाख रूपये और 78 साल पुराने पेन की चोरी, इस कंपनी के डायरेक्टर हैं पीड़ित

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से एक लाख रूपये और 78 साल पुराने पेन की चोरी, इस कंपनी के डायरेक्टर हैं पीड़ित

• LAST UPDATED : January 13, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर चोरी का एक मामला सामने आया है। दरअसल मणिपाल ग्रुप के डायरेक्टर जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे तब उनके बैग से एक लाख नकद रूपये और 78 साल पुराना पेन चोरी हो गया। वहीं बिनोद कुमार मंडल ने इस चोरी का शक एयरपोर्ट के कर्मचारियों पर जताया है। उन्हें इस चोरी की जानकारी उस वक्त हुई जब उन्होंने गौर किया कि उनके बैग का नंबर लॉक और जिप से छेड़छाड़ की गई है।

दादा ने गिफ्ट की थी पेन- पीड़ित

जानकारी के मुताबिक मणिपाल ग्रुप के डायरेक्टर बिनोद कुमार मंडल दो दिनों के लिए मुंबई आए थे। वो अपने साथ एक लाख रूपये नकद और एक 78 साल पुराना पेन लेकर आए थे। मंडल के द्वारा उन्हें वो पेन उनके दादा ने गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत 5 हजार रूपये थी। 1946 में दादा के द्वारा खरीदा गया पेन उनकी पारिवारिक विरासत थी।

मणिपाल ग्रुप फर्म के डायरेक्टर हैं पीड़ित

बता दें कि पीड़ित ल मणिपाल ग्रुप फर्म के डायरेक्टर हैं। उन्हेंने इस चोरी पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने नकदी यह सोच कर रखी थी कि उसे गायब नही किया जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि आप कहीं भी जाते हैं तो वहां चोरी का आशंका हमेशा बना रहता है। उन्हेंने आगे निराश होते हुए कहा कि अधिकारी मसला को हल करने के बजाय पिड़ित के धोर्य की परीक्षा लेते हैं।

Also Read: Swami Vivekananda: वरुण टंडन का एक और बेहतरीन आर्ट, राष्ट्रीय युवा…

Also Read: Shimla News: हलूवीकेंड मनाने बड़ी संख्या में शिमला पहुंचे पर्यटक

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox