इंडिया न्यूज़, कांगड़ा:
Nagarkot Mata Shri Bajreshwari Temple: नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में रविवार को नवरात्रों के नौवें व आखरी दिन भारी भीड़ देखने को मिली, रविवार को सुबह जैसे ही छह बजे मंदिर के कपाट खुले श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइनें माता के दर्शनों को लगनी शुरू हो गई। पिछले कुछ वर्षों के बाद आज मंदिर के बाहर इस तरह का नजारा देखने को मिला, जिसमें श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें मंदिर से लगभग 100 मीटर दूर से ही लगनी शुरू हो गई थी।
मंदिर के बाहर ही भीड़ इतनी थी कि स्थानीय दुकानदारों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उसके बावजूद पुलिसकर्मी व मंदिर कर्मचारी हर एक श्रद्धालु को सुविधा अनुसार माता के दर्शनों के लिए भेज रहे थे।
हालाँकि मंदिर प्रशासन को इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी लेकिन उसके बावजूद भी सभी व्यवस्थाएं सही रूप से बनी हुई थी, ताकि किसी भी श्रद्वालु को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। मंदिर में आ रहे श्रद्धालुओं की टोलियां माता के जयकारे लगाते हुए पहुंचें।
Read More : Chamba-Jummahar Road Accident : लुडू के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो की मौत, एक गंभीर घायल