इंडिया न्यूज़, चंबा:
National Voter Awareness Competition: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘मेरा वोट, मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति’ विषय पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्व निर्धारित तिथि को 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया है। ये जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने दी।
उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक (https://ecisveep.nic.in/contest/)पंजीकरण कर सकते हैं।(National Voter Awareness Competition)
गौरतलब है कि चरणबद्ध मतदाता जागरण व निर्वाचित सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के व्यक्ति निशुल्क हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इसमें संस्थागत, पेशेवर व शौकिया श्रेणी निर्धारित की गई हैं। प्रत्येक व्यक्ति किसी एक श्रेणी का चयन कर पांच प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। केवल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पंजीकरण उपरांत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त पासवर्ड के द्वारा ही लगातार तीन चरणों में दिए गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा। (National Voter Awareness Competition)
प्रतियोगिता वर्ग में पांच श्रेणियों है, जिसमें प्रश्नोत्तरी, वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन, गीत तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं शामिल है। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 2 हजार से लेकर 2 लाख तक के आकर्षित नाम इनाम भी रखे गए हैं। प्रतियोगिता का परिणाम 31 मार्च के बाद घोषित किया जाएगा।
उन्होने समस्त नागरिकों, विद्यार्थियों व बुद्धिजीवियों से आह्वान किया है कि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी और भाग लेने के लिए ईसीआई की वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है।
National Voter Awareness Competition
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…