होम / Nipun Jindal Talks About Plants Development: औषधीय पौधों के उत्पादन में स्वरोजगार की असीम संभावनाओं के बारे में की बात, किया आयुष विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर का उद्घाटन

Nipun Jindal Talks About Plants Development: औषधीय पौधों के उत्पादन में स्वरोजगार की असीम संभावनाओं के बारे में की बात, किया आयुष विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर का उद्घाटन

• LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज़, धर्मशाला

Nipun Jindal Talks About Plants Development: कांगड़ा के विभिन्न ब्लाकों में औषधीय पौधों की खेती की दिशा में कार्य किया जा रहा है। औषधीय पौधों के उत्पादन में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं। औषधीय पौधे स्वदेशी चिकित्सा पद्धति के लिए प्रमुख संसाधन हैं तथा आयुष प्रणालियों की राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर पहुंच और स्वीकार्यता के कारण औषधीय पौधों का व्यापार निरन्तर बढ़ रहा है। ये शब्द उपायुक्त कांगड़ा डॉ0 निपुण जिंदल ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में शुरू हुए सरस मेले के दूसरे दिन आयुष विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में कहे। इस दौरान उपायुक्त ने भगवान धन्वंतरि जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला कांगड़ा आयुष विभाग द्वारा लोगों को आयुष विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।

Nipun Jindal Talks About Plants Development Nipun Jindal Talks About Plants Development Nipun Jindal Talks About Plants Development Nipun Jindal Talks About Plants Development

इस शिविर में सर्वप्रथम औषधीय पादप बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं किसानों को औषधीय पौधों की खेती करने के बारे मे जागृत किया गया। इसके उपरांत वक्ताओं द्वारा आयुष से रोग प्रतिरोध क्षमता विषय पर अपने विचार रखे गये। डॉ0 आशीष राणा ने मर्म चिकित्सा विषय पर अपने विचार रखे। डॉ0 कविता, डॉ0 स्मृति और डॉ0 बबिता ने योग पर लाइव प्रस्तुति दी। (Nipun Jindal Talks About Plants Development)

इस शिविर में आए हुए किसानों को औषधीय पौधों की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। औषधीय खेती से जुड़े स्वंम सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का विक्रय केंद भी खोला गया। इससे पूर्व उपायुक्त ने आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा तैयार किये उत्पादों की सराहना की।

ये गेस्ट्स रहे मौजूद (Nipun Jindal Talks About Plants Development)

सरस मेला में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, उपनिदेशक आयुर्वेद कांगड़ा जोन डॉ0 सरिता राणा, आरसीएफसी से स्थानीय निदेशक डॉ0 अरुण चंदन, उपमंडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी देहरा डॉ0 बृज नंदन शर्मा, उपमंडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पुराना कांगड़ा डॉ0 प्रवीण भारद्वाज, औषधीय पादप बोर्ड के नोडल अधिकारी डॉ0 सुनील, डॉ0 अनीश, डॉ.संजय, जिला कांगड़ा के उपनोडल अधिकारी डॉ0 परमजीत, डॉ0 इकबाल, डॉ0 रोहित, डॉ0 विकाश, डॉ0 सुरेश, डॉ0 विजयकर्ण, डॉ0 नीरज, डॉ0 धनंजय और आयुष विभाग जिला कांगड़ा के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।

Nipun Jindal Talks About Plants Development

Read More : Virendra Kanwar Statement: कोरोना महामारी में भी रुकने नहीं दी विकास की रफ्तार

Read More : Red Cross Society Organization Blood Donation Camp: प्रदेश के पुलिस ग्राउंड में 23 मार्च को आयोजित किया जायेगा रक्तदान शिविर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox