होम / Nutrition Day will be Celebrated Every Month प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मनाएंगे पोषण दिवस

Nutrition Day will be Celebrated Every Month प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मनाएंगे पोषण दिवस

• LAST UPDATED : March 29, 2022

Nutrition Day will be Celebrated Every Month प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को मनाएंगे पोषण दिवस

  • कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की सुचारू मानिटरिंग की जाएगी सुनिश्चित : डीसी

इंडिया न्यूज, धर्मशाला।

Nutrition Day will be Celebrated Every Month : कांगड़ा जिले में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को पोषण दिवस आयोजित किया जाएगा।

इसमें कुपोषित तथा कम वजन वाले बच्चों की स्वास्थ्य उप-केंद्रों में स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सभी स्वास्थ्य विभाग तथा समेकित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

यह जानकारी डा. निपुण जिंदल ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में कुपोषण मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार भी वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषाहार का सही उपयोग किया जाए, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कुपोषित और कम वजन वाले बच्चों पर विशेष फोकस किया जाएगा तथा उनकी नियमित तौर पर मानिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।

कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक बैठक (Nutrition Day will be Celebrated Every Month)

डीसी ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक माह की 11 से 14 दिनांक तक कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित करेंगे।

इसमें कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार संबंधी रिपोर्ट भी सांझा करेंगे। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषित तथा कम वजन वाले बच्चों के घर माह में 2 बार आवश्यक विजिट करने के निर्देश भी दिए गए हैं तथा इसकी रिपोर्ट भी भेजने के लिए कहा गया है ताकि कुपोषित बच्चों की मानिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।

बच्चों के अभिभावकों को करेंगे जागरूक (Nutrition Day will be Celebrated Every Month)

डीसी ने कहा कि 8 अप्रैल को ग्राम सभा की बैठकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स जिंक तथा ओआरएस के उपयोग बारे बच्चों के अभिभावकों को जानकारी भी देंगे।

इसके पश्चात मानसून सीजन आरंभ होने से पहले सभी बच्चों के लिए जिंक तथा ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे ताकि डायरिया इत्यादि की स्थिति से निपटा जा सके।

उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार के लिए आवश्यक सूची भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि उन बच्चों की डाइट में पोषाहार शामिल किया जा सके।

उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कुपोषण से प्रभावित बच्चों की सेहत में सुधार की स्थिति की समीक्षा करने के लिए त्रैमासिक बैठक आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, सीएमओ डा. गुरदर्शन सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। Nutrition Day will be Celebrated Every Month

Read More : Celebrate Exams Like A Festival परीक्षाओं को त्योहार की तरह मनाएं

Read More : Vikramaditya Singh Took Out The Tricolor Yatra विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में निकाली तिरंगा यात्रा

Read More : Congratulations to 5 Disabled Researchers 5 दिव्यांग शोधार्थियों को राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त करने पर बधाई

Read More : CSC to be Built in 670 Panchayats 670 पंचायतों में बनेंगे कामन सर्विस सेंटर

Read More : 4 Day Saliana Fair Begins 4 दिवसीय सलियाणा मेला शुरू

Read More : 5th Edition of Pariksha Pe Charcha on 1st April पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox