इंडिया न्यूज़, Shimla News : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल सचिन कंवल ने शिमला जिला के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से मानसून ऋतु से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, ताकि आम जन को इस दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। वे शनिवार को यहां जिला के अधिकारियों के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून ऋतु की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
सचिन कंवल ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम शिमला तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को समय रहते वर्षा जल के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नालों एवं चैनलों आदि की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान को सभी विभागों के साथ सांझा किया जाएगा ताकि समय रहते लोगों को मौसम के संदर्भ में जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाएगी तथा उन स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी स्थानों पर मानसून ऋतु के लिए आवश्यक सामग्री की वस्तुओं का भण्डारण किया जाएगा। कंवल ने राहत एवं बचाव के लिए होमगार्ड एवं अग्निश्मन विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर अपने जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है ताकि आपदा के समय उसका प्रयोग किया जा सके। उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को वन विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सामुहिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि खतरनाक पेड़ों को काटने तथा बिजली के खम्भों एवं लाईनों को दुरुस्त किया जा सके।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को बरसात के दिनों में साफ पानी मुहैया करवाने तथा नालों एवं भण्डारण टैंक आदि की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी विभाग बरसात के दिनों में आपदा से हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा एचपीएसडीएमए पोर्टल पर अपलोड करें। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी चौपाल चेत सिंह, कमांडेट होमगार्ड आर.पी. नेप्टा, तहसीलदार जुन्गा एचएल गेजटा, नायब तहसीलदार शिमला एचसी मांटा, एजीएम एसजेपीएनएल अनिल जस्वाल, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…