इंडिया न्यूज, धर्मशाला।
Opposition to the Proposed Pathankot-Mandi Four Lane : जिले के उपमंडल शाहपुर से निकलने वाले प्रस्तावित पठानकोट-मंडी फोरलेन का एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है।
फोरलेन के विरोध में शाहपुर के व्यापारियों ने रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तक अपनी दुकानें व व्यापारिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।
बताया जाता है कि फोरलेन प्रभावितों ने ऐलान किया है कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती।
फोरलेन प्रभावित संघर्ष समिति ने एसडीएम शाहपुर को ज्ञापन देने की बात भी कही है।
फोरलेन संघर्ष समिति ने सरकार से एक बार फिर से पुनर्विचार कर शाहपुर बाजार को बचाने के लिए बाईपास या फ्लाईओवर का निर्माण करवाने की मांग की है।
व्यापारियों का कहना है कि पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण से शाहपुर बाजार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
सैंकड़ों लोग अर्श से फर्श पर आ जाएंगे। कई लोग ऐसे हैं जो कई पीढ़ियों से यहां दुकानें चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, तो कई लोगों ने अपनी जीवन भर कमाई जमा पूंजी से मकान व दुकानें बनाई हैं जो पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।
अधिकतर लोगों पर बैंकों का लाखों रुपए का ऋण है तथा फोरलेन निर्माण से सब कुछ तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हजारों लोगों को बर्बाद करने से अच्छा है कि शाहपुर बाजार को बचाकर फ्लाईओवर या बाईपास का निर्माण करवाया जाए।
फोरलेन प्रभावितों का कहना है कि सरकार क्लेम भी बहुत कम दे रही है। इस क्लेम से न तो नई जगह जमीन खरीदी जा सकती है और न ही भवन व दुकानों का निर्माण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर के व्यापारी अब तब तक आंदोलन करेंगे, जब तक उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाता।
अब रोजाना सुबह 9 बजे से 10 बजे तक दुकानें बंद रखी जाएंगी तथा इस दौरान एसडीएम शाहपुर के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन दिया जाएगा। Opposition to the Proposed Pathankot-Mandi Four Lane
Read More : पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाई गरीबों के लिए योजनाएं PM Narendra Modi Made Schemes for the Poor
Read More : साढ़े 4 वर्ष की नाकामयाबी पर भाजपा बौखलाहट में BJP Furious Over Failure
Read More : मंडियों में प्राकृतिक खेती उत्पादों की बिक्री में सहयोग करेंगे आढ़ती Sale of Natural Farming Products
Read More : हिमाचल में भी सूखे के आसार Chances of drought in Himachal
Read More : हमीरपुर-मंडी हाईवे की औपचारिकताएं पूरी करें Complete The Formalities of Hamirpur-Mandi Highway
Read More : पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर 3 कारों में टक्कर Cars Collide on Pathankot-Mandi National Highway