होम / Pakistan PM: कौन हैं उमर अय्यूब? जिन्हें इमरान खान की पार्टी ने किया PM पद के लिए नॉमिनेट

Pakistan PM: कौन हैं उमर अय्यूब? जिन्हें इमरान खान की पार्टी ने किया PM पद के लिए नॉमिनेट

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan PM: पाकिस्तान में PM पद की कुर्सी के लिए खींचातानी का सिलसिला बरकरार है। सभी पार्टी PM पद के लिए अपने अपने उम्मीदवारों के नाम नॉमिनेट कर रहीं हैं। इस बीच पाकिस्तान की दो बड़ी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने उम्मीदवारों के नाम नॉमिनेट कर दिए हैं। जहां एक ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) द्वारा पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ के बजाय शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने भी इमरान खान की बजाय PM पद के लिए उमर अय्यूब को अपना चेहरा चुना है।

PM पद के लिए नॉमिनेट हुए उमर अय्यूब

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता असद कैसर ने अदियाला जेल में बंद इमरान खान के साथ इसको लेकर बातचीत की है। असद कैसर ने बताया है कि पार्टी महासचिव उमर अयूब प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान 8 फरवरी को हुए चुनावों में धांधली के खिलाफ देशव्यापी विरोध अभियान के लिए तारीख का भी एलान करेंगे।

पॉलिटिकल फैमली से आते हैं उमर अय्यूब

उमर अय्यूब पाकिस्तान के फेमस अयूब खान परिवार से हैं। उमर अय्यूब के दादा जनरल मोहम्मद अय्यब खान पाकिस्तान के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उनके पिता भी देश के बड़े राजनेताओं में से एक रहें। उमर अय्यूब के पिता लंबे समय तक सांसद रहे थे और कई विभागों के मंत्री थे। उमर अय्यूब लंबे अर्से से पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हैं। उमर अय्यूब का जन्म 26 जनवरी 1970 में हुआ था। उमर अय्यूब की शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान में हुई। विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी से जुड़े।

इमरान सरकार में संभाले थे अहम पद

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी को पूर्व क्रिकेटर और विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने बनाया था। बता दें कि इमरान सरकार में अय्यूब कई अहम पदों पर रहे। उन्होंने उस वक्त वित्त मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय संभाला था।

ये भी पढ़ें-Maryam Nawaz: CM बनने जा रहीं मरियम नवाज का सियासी सफर,…

ये भी पढ़ें-Jammu-Kashmir: 2 मजदूरों की हत्या के बाद एक्शन में जम्मू पुलिस,…

ये भी पढ़ें-Farmers Protest: पंजाब में फ्री हुआ टोल, किसानों का बड़ा ऐलान,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox