इंडिया न्यूज, सोलन:
Paonta Sahib Cultural Evenings: पांवटा साहिब की नगर परिषद् ने एक बैठक में सांस्कृतिक संध्या को एक दिन और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद अब तीन दिन की कुल सांस्कृतिक संध्या करवाने का फैसला किया है। इसे फैसले से पहले सांस्कृतिक संध्या दो दिनों की होती थी।
नगर परिषद के अजमेर ठाकुर ने बताया की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और एसडीम पांवटा साहिब विवेक महाजन दोनों ही चाहते थे की ये सांस्कृतिक संध्या दो दिनों से तीन दिनों की की जानी चाहिए। इस दौरान 20 मार्च को नाटी किंग कुलदीप शर्मा व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
Read more: Ukraine Actress Died In Attack: अभिनेत्री ओक्साना श्वेत की कीव में रूस के राकेट गिरने से हुई मौत
Read More : Benefits Of Radish : कब्ज काे दूर करती है मूली, मूली के और भी हैं फायदे, जानिए क्या