होम / Part Time Multi Task Worker देहरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद

Part Time Multi Task Worker देहरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद

• LAST UPDATED : April 7, 2022

Part Time Multi Task Worker देहरा के 31 स्कूलों में भरे जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद

इंडिया न्यूज, देहरा।

Part Time Multi Task Worker : प्राथमिक तथा राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिला कांगड़ा के शिक्षा खंड देहरा के अंतर्गत आने वाली उक्त पाठशालाओं में इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेजों सहित खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय देहरा में 8 अप्रैल से 25 अप्रैल सायं 5 बजे तक सादे कागज पर 2 फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों को घर से स्कूल की दूरी का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विधवा, एकल नारी, अनाथ, दिव्यांग प्रमाण पत्र के अलावा यदि आवेदनकर्ता की ओर से स्कूल के लिए भूमिदान की गई हो तो उसका प्रमाण पत्र।

साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी तथा बीपीएल प्रमाण पत्र व बेरोजगार प्रमाण पत्र दस्तावेजों के साथ संलग्न करना होगा। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी देहरा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं और माध्यमिक पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर का 1-1 पद सृजित है।

इन प्राथमिक स्कूलों में भरे जाएंगे पद (Part Time Multi Task Worker)

त्रिपल, देहरा, सनोट, सेरा बाड़ी, खबली, पाईसा, ध्वाला, रैंटा, छब्बर, रौर, डोहग, बौंगता, बन्ने दी हट्टी, नौशेरा, बनखंडी-2, बरोता, मदिनी, बगरोट, हरिपुर छात्र, हरिपुर छात्रा, मेहवा, मुहाल, अंदरारी एवं करियाड़ा।

इन माध्यमिक स्कूलों में भरे जाएंगे पद (Part Time Multi Task Worker)

बंगोली, मधिनी, लछूं, बरोता, करियाड़ा, सेरा बाड़ी एवं छब्बर।

ज्वालाजी के स्कूलों में भरे जाएंगे पद (Part Time Multi Task Worker)

गुम्मर, उम्मर, देहरियां, बोहन, कथोग, सकरयालू एवं ज्वालामुखी छात्रा, दरंग खास, बोहन भट्टी एवं सकड़यालू। Part Time Multi Task Worker

Read More : Divyangjan Integral Part of Society दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग

Read More : Conducive Environment for Education in Himachal हिमाचल में शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण

Read More : Student Parent Forum छात्र अभिभावक मंच का उच्चतर शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन

Read More : BJP Wants to Make Anurag as CM जयराम को हटा अनुराग को सीएम बनाना चाहती है भाजपा

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox