PBKS v/s MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आज 46वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । वहीं बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन की पारी खेली है। अब मुंबई को मैच जितने के लिए 215 रन बनाने होंगे। अगर दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स 9 मैच में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ छठे नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस टीम 8 मैचों मे से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ नंबर सात पर बनी है।
लिविंगस्टोन की शानदार पारी
पहले 3 विकेट गंवाने के बाद मैदान पर उतरे लियाम लिविंगस्टोन और जितेश की साझेदारी से पंजाब की टीम 200 रन बनाने में कामयाब रही है। लिविंगस्टोन 42 गेंद में 82 रन की पारी खेली है। वहीं जितेश ने 27 गेंद पर 49 रन बनाया है। वहीं टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 9, शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन की पारी खेली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस, ऋषि धवन।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अरशद खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर और आकाश मेधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : टी स्टब्स, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वाधेरा और अर्जुन तेंदुलकर।