होम / PBKS vs GT Live: पंजाब किंग्स ने दिए गुजरात टाइटंस को 154 रनों का लक्ष्य, अपनी तीसरी जीत के लिए दोनों टीमें तैयार

PBKS vs GT Live: पंजाब किंग्स ने दिए गुजरात टाइटंस को 154 रनों का लक्ष्य, अपनी तीसरी जीत के लिए दोनों टीमें तैयार

• LAST UPDATED : April 13, 2023

PBKS vs GT Live: आईपीएल 2023 का 18 वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। पंजाब के मोहाली में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 8 विकेट के नुकसान में 153 रन बनाए है। इसके साथ ही गुजारत टाइंटस को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवरों में मात्र 154 रन बनाने है। इस मैच में अगर पंजाब की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पंजाब एक ओपनर बल्लेबाज आज कमाल नही दिखा पाए। ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह मात्र 2 गेंद खेलकर शून्य में आउट हो गए। पंजाब की टीम में सबसे अच्छा प्रदर्शन बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट का देखने को मिला मैथ्यू ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 बोलों में 36 रन बनाए। इसके अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी खिलाड़ी 25 रन के बड़ी पारी नहीं खेल सका।

उधर, गुजरात टाइटंस ने के गेंदबाजों का आज अच्छा प्रर्दशन देखने को मिला। गेंदबाजों में मोहित शर्मा ने अपना जलवा दिखाते हुए 4 ओवरों में 2 विकेट लेते हुए मात्र 18 रन दिए। गुजरात की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज शमी रहे। उनका प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा। उन्होंने 4 ओवरों में 44 रन दिए। हालांकि इस बीच उन्होंने एक विकेट भी लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
सबस्टीट्यूट्सः विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अबिनव मनोहर, श्रीकर भरत।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
सबस्टीट्यूट्सः हरप्रीत भाटिया, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व ताइदे, गुरनूर बराड़।

ये भी पढ़ें- PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जीत के लिए तैयार

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox